अनंत आकाश में उड़ते हुए स्वछंद पंछियों के झुंड में शामिल एक नया पंछी .....जो अनुभूति रखता है इंसानियत के ,मानवता के मूल्यों की ,जो न सिर्फ कागज पर उतारता है ......अपने और दूसरों के भावों को ,दर्दों को बल्कि रंगों की दुनिया में ले जाता है उन भावनाओं को और चित्रित भी करता है !
Friday, June 11, 2010
तन्हा सफर
मैं सफर में थी
ऐसा नहीं कि मैंने तुम्हें याद न किया
तुम्हें खत न लिखे
मगर वो हवाएं न थीं
जो मेरी सांसों को उड़ा ले जातीं
वो हरकारा न था
जो मेरे खतों को तुम तक पहुंचाता
हर पल.हर क्षण
हर पत्ते .फूल और कण.कण में
तपती धूप और जलते पानी से
बनते बादल में छुपे सूरज में
सुनसान अंधेरे बियाबान , जंगल .पहाड़ों में
मैं हैरान थी
मैं सफर में थी
पर तुमसे दूर नहीं
शायद निगाहों से
पर मन से नहीं ।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
umda rachna...
ReplyDeleteiianuii.blogspot.com
खूबसूरती से लिखे एहसास...
ReplyDeletebahut khoob...
ReplyDeleteBahut anoothi rachna hai!Pahli baar aapke blog pe aayi hun!
ReplyDeleteBahut khoobsoorat rachna...aur parichay dene ka tareeqa bahut bha gaya!
ReplyDelete